जयपुर एयरपोर्ट पर शारजाह से आए यात्री से मिला 19 लाख रुपए का सोना, छिपा था वेक्यूम क्लीनर व बर्नर में

By: Ankur Wed, 07 July 2021 5:47:34

जयपुर एयरपोर्ट पर शारजाह से आए यात्री से मिला 19 लाख रुपए का सोना, छिपा था वेक्यूम क्लीनर व बर्नर में

खाड़ी देशों से भारत में लगातार कई यात्री बड़ी मात्रा में सोना छिपाकर लेकर आते हैं। इसका एक मामला सामने आया बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट पर जहां शारजाह से आए यात्री से 19 लाख रुपए का सोना पकड़ा गया। यह सोना वेक्यूम क्लीनर व इलेक्ट्रिक बर्नर में छिपाकर लाया गया था। कस्टम ऑफिसर्स की टीम यात्री से पूछताछ कर रही है कि गोल्ड को शारजाह से किसने दिया और वहां से कैसे छिपा कर भारत लाया गया। यात्री को गोल्ड़ केवल वेक्यूम क्लीनर और इलेक्ट्रिक बर्नर में पैक करके ही दिया गया था। कस्टम टीम ने यात्री से मिले गोल्ड को जब्त कर लिया है। सोने का वजन किया गया तो 408 ग्राम सोना मिला। सोने की कीमत करीब 19 लाख 90 हजार रुपए बताई जा रही है।

बुधवार सुबह करीब 6:10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर शारजाह से एयर अरेबिया की G9435 फ्लाइट उतरी। इसके बाद कस्टम ऑफिसर्स ने यात्रियों की चेकिंग की। कस्टम ऑफिसर्स की टीम ने संदेह होने पर एक यात्री को रोक कर जांच की। उसके पास वेक्यूम क्लीनर व इलेक्ट्रानिक बर्नर था। उससे दोनों सामनों के बारे में पूछताछ की गई। वह कोई जवाब नहीं दे सका। सोने की तस्करी का शक होने पर वेक्यूम क्लीनर और इलेक्ट्रिक बर्नर को खोला गया। इसके बाद दोनों के अंदर से सोने को छिपा कर डाला गया था।

ये भी पढ़े :

# सुपुर्द-ए-खाक हुए दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार, देखें तस्वीरें

# पंजाब : नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से हुई मौत, किनारे पर मिले उनके कपड़े व मोबाइल

# ITBP में भर्ती होकर देश की सेवा करने का बेहतरीन मौका, सैलेरी 69,100 रूपये प्रतिमाह

# Modi Cabinet Expansion: शपथ लेने वाले 43 मंत्रियों की लिस्ट जारी, यहां देखें

# ईशा देओल की एक्टिंग की दुनिया में हो रही वापसी! इस एक्टर के साथ करेंगी OTT पर डेब्यू

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com